पत्रकारिता की दुनिया के
राज तुम्हें बताता हूं
नेताजी के तीन शब्द से
उनकी बैंड बजाता हूं।
दफ्तर में सब अफसर
नेता बन जाते हैं
नाममात्र का काम कर
जल्दी घर जाते हैं।
भटक के खबरें लाते
जनता तक पहुंचाते हैं
बड़े दाम के नेताजी
खबरे तक खा जाते हैं।
नेताजी की किस्मत देखो
नौकरियां खूब पाते हैं
इधर से पड़ती लात
तो उधर पहुंच जाते हैं।
चिडिया घर में शेर बनते
बाहर आकर डर जाते हैं
कर्मचारी हमेशा रहते
पर नेता बदल जाते हैं।
मनोज कुमार राठौर
कर्मचारी हमेशा रहते
ReplyDeleteपर नेता बदल जाते हैं।"
पर उनकी नेतागिरी कभी नहीं बदलती । धन्यवाद ।
neta is third person that is no change
ReplyDeleteसुन्दर रचना. मजा आ गया.
ReplyDeleteबहुत बढिया!!
ReplyDelete