Friday, August 21, 2009

जब कोई बच्चा ट्रेन में नजर आता है...

झुक-झुक करती ट्रेन
सीटी मारती
नौनिहाल की मासूम जिंदगी
पुकार लगाती
उनका दर्द देख दिल भी रोता
जब कोई बच्चा भूख से दम तोड़ता है।

रोलिया नसीब नहीं
जीवन में
घरों से कचरे में फेंके देते
मासूमों को
मन भी दुखी हो जाता
जब कोई बच्चा ट्रेन से कट जाता है।

जन्म से कोई नहीं
रिश्ते मर गए
बचपन कब बड़ा हुआ
सोचते थक गए
देख यह दृश्य शर्म आती
जब किसी बच्चे की आंखें भीग जाती है।

शिक्षा मिली
भिख मांगने की
सारी जिंदगी
स्टेशनों पर गुजारी है
मेरा मन भी दहल जाता
जब कोई बच्चा ट्रेन में नजर आता है।

मनोज राठौर

Sunday, August 16, 2009

सब आंखे बयान करती हैं...

तू है पापी
तू
है भ्रष्ट
कितना
भी छिपाए तू
सब
आंखे बयान करती हैं।

मुंह में राम
बगल
में छुरी
कितना
भी बने तू
सब
आंखे बयान करती हैं।

मन में पाप
बातों
में संतवाणी
कितना
भी ठगे तू
सब
आंखे बयान करती हैं।

झूट बोले
रंग
बदले
कितना
भी छले तू
सब
आंखे बयान करती हैं।
मनोज कुमार राठौर

Saturday, August 8, 2009

मेरे देश का कानून बूढ़ा हो गया


मनोज राठौर
भारत का कानून खुश होगा कि उसने देश की राजधानी स्थित गेटबे आॅफ इंडिया तथा झावेरी बाजार क्षेत्र में वर्ष 2003 में हुए दो बम विस्फोटों करने वाले आरोपी मोहम्मद हनीफ सईद, उसकी पत्नी फहमिदा और अशरत अंसारी को सजा ए मौत की सजा सुनाई। सात साल बाद सजा सुनाने वाला कानून अब बूढ़ा और थक सा गया है। काम तो बहुत बड़ा था क्योंकि बम विस्फोट में 54 लोग मरे और 244 भारत के नागरिक घायल हुए थे। ऐसे में आरोपियों को सजा सुनने में थोड़ी तो शर्म आई होगी। आरोपी भी यही सोच रहे होंगे की भारत जैसा कानून अमेरिका में लागू हो जाए, तो उसे चंद मिनटों में निस्तेनाबूद कर देगें। पर बेचारे वहां की सजा से खौफ खाते हैं। जेल में हराम की रोटी तोड़ने वाले आरोपियों को सात साल बाद सजा कम लग रही होगी। अदालत में सजा सुनने समय आरोपियों के चेहरे पर डर का भाव तक नहीं था। उन्हें इस बात का भय बिल्कुल नहीं सता रहा था कि उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है। आतंकवादियों ने सजा को शहीद के रूप में स्वीकार कर लिया। यदि हमारे कानून सजा को सात साल से पहले ही सुना देता तो शायद शहीदों के परिजन अपनी छाती ठोक कर यह गर्व से कह सकते थे कि यह है मेरे देश का कानून। लेकिन अब स्थित यह हो गई है कि भारत का हर एक नागरिक बोल रहा है ‘‘मेंरे देश का कानून बूढ़ा हो गया है।‘‘
हमारे देश की मेहमान नबाजी तो आरोपियों को भा सी रही है। इसी कारण से पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयाबा आतंकी संगठन भारत में स्वतंत्रता दिवस से पहले तबाही मचाने के लिए साजिश रच रहा है। इस बार उसके निशाने पर दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद हैं। हमारी खुफिया एजेंसी की मेहरबानी है कि वक्त से पहले साजिश का पता चल गया। वरना फिर एक बार देश खून से लतपत हो जाता। इस सूचना के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया। पाकिस्तान को पता नहीं है कि उसकी ओर से जम्मू संभाग में खोदी गई 300-400 मीटर लंबी सुरंग पड़ोसी देश में आ रही है। हालांकि सुरंग के निर्माणक पाकिस्तान इस मामले में कितनी भी चुप्पी साद ले, लेकिन उसकी असलियत और दोगलापन किसी से नहीं छुपा है। सुरंग की जानकारी के बाद आरोपियों ने डर के कारण सुरंग का काम रोक दिया है।
बूढ़े कानून की थकावट
-25 अगस्त, 2003: दक्षिण मुंबई के झावेरी बाजार और गेटवे ऑफ इंडिया में विस्फोट, 52 की मौत, 244 घायल।

-31 अगस्त, 2003: तीन आरोपी अशरत अंसारी [32], हनीफ सईद [46] और उसकी पत्नी फहमिदा सईद [43] गिरफ्तार।

-एक अक्टूबर, 2003: दो और आरोपी मोहम्मद अंसारी लड्डूवाला और मोहम्मद हसन बेटरीवाला पकड़े गए।

-दो अक्टूबर, 2003: एक और आरोपी जहीर पटेल :नाम बदल दिया गया है क्योंकि वह बाद में मामले में सरकारी गवाह बन गया: गिरफ्तार।

-पांच फरवरी, 2004: पोटा अदालत में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।

-पांच मई, 2004: पटेल सरकारी गवाह घोषित, पोटा अदालत ने माफी दी।

-20 जून, 2004: पांचों आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप तय किए गए।

-दो सितंबर, 2004: मुकदमे की सुनवाई शुरू।

-दिसंबर, 2008: सुप्रीम कोर्ट के पोटा समीक्षा समिति की रिपोर्ट को बरकरार रखा लड्डूवाला और बेटरीवाला को मामले से मुक्त किया गया।

-27 जुलाई, 2009: विशेष पोटा अदालत ने अशरत अंसारी, हनीफ सईद और उसकी पत्नी फहमिदा को दोषी ठहराया।

-चार अगस्त, 2009: अभियोजकों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की।