वे वहां से आ रही थी
मैं यहां से जा रहा था
दोनों में टकरार हुई
यूं शुरू बात हुई।
2
मैं यहां से जा रहा था
दोनों में टकरार हुई
यूं शुरू बात हुई।
2
उसने कहा आएम सोरी
मैंनें कहा गलती मेरी थोड़ी
उसी समय बरसात हुई
यूं शुरू बात हुई।
3
मैंनें कहा गलती मेरी थोड़ी
उसी समय बरसात हुई
यूं शुरू बात हुई।
3
ट्रेन में वे जा बैठी
मैं सामने खड़ा रहा
सफर की शुरूबात हुई
यूं शुरू बात हुई।
4
मैं सामने खड़ा रहा
सफर की शुरूबात हुई
यूं शुरू बात हुई।
4
सफर में उसने देखा
मैंनें भी उसे देखा
आंखों ही आंखों में बात हुई
यूं शुरू बात हुई।
5
मैंनें भी उसे देखा
आंखों ही आंखों में बात हुई
यूं शुरू बात हुई।
5
देखते-देखते सफर में
कब वे स्टेशन पर उतर गई
यही आखरी मुलाकात थी
यूं खत्म बात थी।
कब वे स्टेशन पर उतर गई
यही आखरी मुलाकात थी
यूं खत्म बात थी।
मनोज कुमार राठौर
No comments:
Post a Comment