Friday, November 14, 2008

औरत है तुझे औरत रहना है..

मनोज कुमार राठौर
घर-द्वारे तुझे है रहना
अत्याचार तुझे है हना
औरत है तुझे औरत रहना है...


पहले पति की बात सुनना
फिर बेटे की हरकत पर रोना है
औरत है तुझे औरत रहना है...


कितनी तू आवाज उठाए
यही देश का रोना है
औरत है तुझे औरत रहना है...


लोग उठाये तुझ पर उंगली
स्वच्छ नदी सी बहना है
औरत है तुझे औरत रहना है...

तुझे जलाए लाख दबंगे
कष्टकारी पीड़ा सहना है
औरत है तुझे औरत रहना है...


तू ही कल का भविष्य बनाए
जब भी लोगों यह कहना है
औरत है तुझे औरत रहना है...

1 comment:

  1. औरत को औरत तो रहना है, पर अन्याय सह कर नहीं, रोते हुए नहीं. औरत और मर्द एक दूसरे के पूरक हैं. आज समाज में औरत के प्रति जो भेद भावः है वह दूर होना चाहिए, और इस के लिए औरत और मर्द दोनों ने संघर्ष करना है.

    ReplyDelete