1
कौन जिंदा है, कौन मुर्दा है
फैसला कैसे होगा
अपनी करनी पर सभी शर्मिदा
तो कौन खुश होगा। 
२
कौन है भ्रष्ट जन
फैसला कैसे होगा
सभी भ्रष्ट खाते रिष्वत
तो कौन खुश होगा। 
कौन है बलात्कारी
फैसला कैसे होगा
चीरहरण करते सब
तो कौन खुश होगा।
4
कौन है पापी
फैसला कैस होगा
सभी पाप के भागी हैं
तो कौन खुश होगा। 
5
कौन है आरोपी
फैसला कैसे होगा
सफेद पोषाक में सभी खड़े
तो कौन खुश होगा।
मनोज कुमार राठौर
 
 
 
 
 



No comments:
Post a Comment