रास्ता वही जो किसी दिशा की ओर ले जाए। बात ऐसी हो जो सभी के मन को भाए। ऐसा ही ज़ज्बा लेकर मैंने पारखी नज़र नाम का ब्लाक बनाया है। जिसमें जांची, परखी और सत्य बातों को सहज ढंग से ब्लाक में प्रकाशित किया जाएगा। मेरा पत्रकारिता से नज़दीक का नाता रहा है। मेरी लिखने और पढने में रूचि है। पत्रकारिता के माद्यम से मैं लोगों को जागरूक करना चाहता हूं क्योकि लेखक का हाथियार उसकी कलम होती है। मैं पत्रकारिता को अपना भगवान मानता हूं और उसकी पूजा, अपनी रचनाओं को समर्पित करके करता हूं। मैंने इसकी पूजा निरंतर रखने के लिए एक मंदिर की स्थापना की है जो पारखी नज़र ब्लाक के नाम से प्रदर्शित है। मैंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री की है और पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे ब्लाक को सभी पाठक पढे और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे। पत्रकारिता क्षेत्र से जुडे लोगो और लिखने में रूचि रखने पाठकों के लिए मेरा ब्लाक खुला है। आप अपनी राय ब्लाक पर या फिर मेरी ईमेल आईडी पर प्रेषित कर सकते हें।
होंसला आसमा छूने का हो तो ।
एक छोटी सी उडान काफी है।।
अमन चोर देखो अमन बेचते हैं।
ReplyDeleteकफन चोर देखो कफन बेचते हैं।
पहरूआ बनाया जिसे हम वतन का,
वो दिल्ली में बैठे वतन बेचते हैं।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
बहुत सुंदर....पढना अच्छा लगा।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर-प्रवाहमय.
ReplyDelete