1 मरघटी इस दुनिया मंे
सब के सब दफन हैं
जिंदा लोगों के अफसरों ने
बेच दिए कफन हैं।
2
नेताओं के भाषण में
सब के सब भ्रम हैं
ऐसे हालात देखकर
हम भी आज दंग हैं।
3
करनी इन नेताओं की
आज भरना पड़ रही
भारत और पाकिस्तान मंे
इसलिए यह जंग है।
--मनोज कुमार राठौर
1
अमन चोर देखो अमन बेचते हैं।
ReplyDeleteकफन चोर देखो कफन बेचते हैं।
पहरूआ बनाया जिसे हम वतन का,
वो दिल्ली में बैठे वतन बेचते हैं।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
बहुत सुंदर....पढना अच्छा लगा।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर-प्रवाहमय.
ReplyDelete