Thursday, January 22, 2009

पत्रकार की परिभाषा बदली


1
पत्रकार की परिभाषा बदली
पहले पत्र को गढ़ता था
अब कार में चलता है।

हथियार उसका बदल गया
पहले कागज पर लिखता था
अब कम्प्यूटर पर काम करता है।

लिखने का अंदाज है बदला
पहले सत्य रचता था
अब भ्रष्ट पर लिखता है।

मनोज कुमार राठौर

3 comments:

  1. परिभाषाएं नहीं बदला करतीं ,लोग बदलते हैं ,उनके विचारधारा बदलती है । पत्रकार भ्रष्टाचार पर नहीं लिख रहे बल्कि भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं ।

    ReplyDelete
  2. क्षमा करें
    मैं आपसे सहमत नहीं, कम से कम आपने जो लिखा है वो रेलवेंट नहीं है। साधन या तकनीक बदल जाने से आत्मा नहीं बदला करती। आत्मा बदलने के लिे दूसरे ही कारक जिम्मेदार हैं।

    ReplyDelete
  3. आप ने बिलकुल सही लिखा है। लोगों के अपने अपने विचार होते हैं। मैं आप से सहमत हूँ।

    ReplyDelete